अपराध

घिरोर नहर पुल से थोड़ी दूर कोई नवजात बच्ची को लिटा कर चला गया बच्ची है अभी जीवित !

घिरोर मैनपुरी – जिला मैनपुरी के कस्बा घिरोर में समय लगभग 4बजे इटावा ब्रांच नहर पुल से लगभग 100,मीटर की दूरी पर नगला वाग की तरफ एक नवजात शिशु को नहर की पटरी पर कोई अज्ञात व्यक्ति लिटा गया जिसको घिरोर पुलिस टीम ने उक्त नवजात बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना पर भेजा गया सी एच सी गोधना से डाक्टरों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मैनपुरी के लिए रेफर कर दिया है घिरोर थाना प्रभारी बी एस भाटी ने बताया कि पुलिस छान बीन कर रही है, कि आखिर यह नवजात बच्ची को कौन छोड़ कर गया है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button