खेल

: टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच देंगे अश्विन(अश्विन)

रविचंद्रन अश्विन : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज यानी 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है. विशाखापत्तनम में स्पिन के अनुकूल हालात में रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ तूफान दिखाने के लिए तैयार हैं. रविचंद्रन अश्विन (अश्विन)  टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने के बहुत करीब हैं. भारत के लिए अभी तक ये कमाल सिर्फ अनिल कुंबले ही कर पाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच देंगे अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अभी तक 96 टेस्ट मैचों में 496 विकेट हासिल किए हैं. रविचंद्रन अश्विन 4 विकेट और लेते ही टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच देंगे. 4 विकेट और लेते ही रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का जादुई आंकड़ा छू लेंगे. रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले भारत के केवल दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए अभी तक सिर्फ महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ही ये बड़ा मुकाम हासिल कर पाए हैं. भारत के लिए अभी तक केवल दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ही 500 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.

अनिल कुंबले के खास क्लब में होगी एंट्री

अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल कर चुके हैं. रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए अभी तक 96 टेस्ट मैचों में 496 विकेट हासिल किए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट मैचों में 34 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 8 बार टेस्ट मैचों में 10 या उससे ज्यादा विकेट्स झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन की ऑफ स्पिन, लेग स्पिन, दूसरा और कैरम बॉल से बचना इंग्लिश टीम के लिए नामुमकिन जैसा होगा.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 टेस्ट विकेट2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 टेस्ट विकेट3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 690 टेस्ट विकेट4. अनिल कुंबले (भारत) – 619 टेस्ट विकेट5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 604 टेस्ट विकेट6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 563 टेस्ट विकेट7. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 519 टेस्ट विकेट8. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 517 टेस्ट विकेट9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 496 टेस्ट विकेट 10. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) – 439 टेस्ट विकेट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

1. अनिल कुंबले – 619 टेस्ट विकेट2. रविचंद्रन अश्विन – 496 टेस्ट विकेट3. कपिल देव – 434 टेस्ट विकेट4. हरभजन सिंह – 417 टेस्ट विकेट5. ईशांत शर्मा/जहीर खान – 311 टेस्ट विकेट

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button