प्रेम प्रसंग तो नहीं,हत्या व आत्महत्या
विचार सूचक – (राजू गोस्वामी )- फतेहपुर – हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी युवक की फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना को लेकर एक नई जानकारी ग्रामीणों की चर्चा में है l ग्रामीणों की चर्चा के अनुसार बीते 16 नवंबर को सेमरा गांव में हुई हत्या और युवक की आत्महत्या के पीछे इश्क बाजी का मामला उभर कर सामने आ रहा है l सेमरा हत्याकांड पर थरियाव पुलिस की जारी पड़ताल मैं कुछ ऐसे साथ हाथ लगे जिसमें जल्द ही घटना का खुलासा तय माना जा रहा था l इसी घटना के खुलासे की कड़ी में मानपुर निवासी राम रूप लोधी को भी पुलिस ने 27 जनवरी को पूछताछ के लिए हसवा पुलिस चौकी बुलाया l पूछताछ के बाद मृतक के भाई शोभराज की सुपुर्दगी में उसी दिन उसे यह कहकर वापस घर भेज दिया गया की 29 जनवरी को पुन: उसे पुलिस के पास आना है l
लेकिन इससे पहले उसने अपने आप को पाक साफ दिखाने का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और आत्महत्या कर लिया l वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए l ग्रामीणों की खुशफुसाहट से पता चला कि मृतक युवक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था l घर के दबाव में उसे गांव से गुजरात जाना पड़ा था l सेमरा निवासी राम रतन रैदास की मौत के करीब एक सप्ताह पहले युवक गुजरात से वापस गांव आया तो उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका के संबंध सिलाई सीखने वाले वृद्ध से हो गए हैं l बीते 16 नवंबर को नलकूप में राम रतन रैदास की गला रेतकर हत्या हो गई l
पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया और खुलासा के लिए जुट गई l पुलिस की पड़ताल में भी यह बात सामने आएगी आत्महत्या करने वाले युवक की प्रेमिका के उसके गुजरात जाने के बाद सिलाई सीखाने वाले से संबंध हो गए l शायद इसी इश्क बाजी का परिणाम राम रतन की हत्या..? पड़ताल में जुटी पुलिस ने हत्या में शामिल होने के संदेह पर युवक को 27 जनवरी को पुलिस चौकी बुलाया l जा उससे पूछताछ की गई l युवक को लगा कि अब हत्याकांड में फंस जाएगा l शायद इसी भाई के चलते उसने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी l बहरहाल मृतक राम रतन की हत्या का पूर्णतया दोषी है या आंशिक…? इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन कुछ तो है जिसमें उसे जान देने को मजबूर कर दिया l