फाइटर के बाद अब Jr Ntr के साथ वॉर छेड़ने के लिए ऋतिक ने कसी कमर !
नई दिल्ली :- ऋतिक रोशन इस वक्त अपनी फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज को एन्जॉय कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म ने गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म ने कुछ ही दिनों में 100 करोड़ का बिजनेस किया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने स्क्वॉड्रन लीडर शमशेर पठान का किरदार अदा किया है। इस फिल्म के बाद अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जल्द ही यशराज के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘वॉर-2’ में नजर आने वाले हैं।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को पहली बार फिल्म वॉर-2 में साथ देखने का फैंस बड़ी ही बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर अब तक कई बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है। अब हाल ही में फिल्म कब फ्लोर पर जाएगी और किस लोकेशन पर इसका पहला शेड्यूल शूट होगा इसकी जानकारी भी सामने आ चुकी है।
- वॉर-2 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने
- इस महीने से शुरू होगी ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फिल्म की शूटिंग
- फाइटर के बाद ऋतिक रोशन ‘वॉर’ के लिए हैं तैयार
इस महीने फ्लोर पर जाएगी ऋतिक रोशन की वॉर 2
ऋतिक रोशन की फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई वॉर का सीक्वल है, जिसमें कृष एक्टर के अलावा टाइगर श्रॉफ ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। अब 2024 में मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं। बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर-2 की शूटिंग फरवरी के दूसरे वीक में शुरु होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉर-2 का पहला शेड्यूल मुंबई में ही शूट किया जाएगा।
जूनियर एनटीआर वॉर 2 में निभाएंगे ये किरदार
जहां इस फिल्म में मेजर कबीर धालीवाल का किरदार निभा रहे हैं, जोकि एक रॉ एजेंट हैं, तो वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी में जूनियर एनटीआर विलेन की भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे। ऋतिक रोशन वॉर-2 के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी संभाल रहे हैं, जो इससे पहले ‘वेक अप सिड’, ब्रह्मास्त्र और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। हाल ही में फाइटर रिलीज के बाद एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए ऋतिक रोशन ने War 2 में अपने किरदार पर अपडेट दिया था।