उत्तर प्रदेश

विद्युत विभाग का ठेकेदार कर रहा मनमानी। उचित जगह पर नहीं लगाये जा रहे विद्युत पोल !

बिछवां – बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के एक गांव में नई विद्युत लाइन बिछाई जा रही है जिसमें विद्युत विभाग द्वारा मनमानी कर पोल व लाइन खींची जा रही है। गांव निवासी एक युवक ने विद्युत विभाग के प्रवंन्ध निदेशक को पत्र लिखकर ठेकेदार के खिलाफ जांच कराये जाने की मांग की है।

बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव मरहरी निवासी बंन्टी यादव एडवोकेट ने प्रवंन्ध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि विद्युत उपकेंद्र हंन्नूखेड़ा के अन्तर्गत ग्राम मरहरी में नये पोल व नई केवल डाली जा रही है जिसमें ठेकेदार द्बारा मनमानी की जा रही है। जिस जगह पर पोल की जरूरत है वहां पोल न लगाकर पैसे लेकर ऐसी जगह पोल लगा रहा है जहां पोल लगने का कोई औचित्य नहीं है। ये काम जनता के हित में नहीं हो रहा है। ठेकेदार द्बारा वेवजह नई लाइन व नये पोल ऐसी जगह लगाये जा रहे हैं जहां पर उनका कोई स्तेमाल नहीं होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button