आवारा सांड के आतंक से किसान भारी परेशान
किशनी – विकास खंड क्षेत्र के ग्राम बसैत में आवारा सांड से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसानों ने बताया है की सांड कभी भी किसी व्यक्त को मौत के घाट उतार सकता है किसानों ने कहां है की गेहूं की रखवाली करने के लिए उनको रात भर जागना पड़ रहा है,परेशान किसानों ने जिलाधिकारी से इस आवारा सांड से निजात दिलाने की मांग की है,परेशान किसान धीरज कुमार, मनोज कमल, रामवीर सिंह, पंकज शाक्य, जनवेद कमल, जयवीर कमल आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से पड़ रही हाड़ कपा देने बाली सर्दी में वह लोग बहुत परेशान है,
क्यों की गांव में आवारा जानवर के साथ कुछ सांड उनके दुश्मन बन गए है रात रात भर खेत पर जाकर फसल की रक्षा कर रहे है पर सांड का खौफ बना रहता है कभी भी सांड किसी भी जान ले सकता है, खेत पर हम लोग जाते हैं तो सांड रेद लेता है,परेशान किसानों ने बताया कि उन्होंने कई बार आवारा जानवरो की परेशानी की समस्या से जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया पर किसी ने भी सुनवाई नही की, जिस कारण आज उनकी समस्या विकराल रूप ले रही है।परेशान किसानों ने जिलाधिकारी से मांग कर इस सांड को पकड़वाकर गौशाला में भिजवाने की मांग की है।