ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत !
विचार सूचक – (फतेहपुर ) – सदर कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर नाका में शनिवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आ जाने से लगभग 48 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई l जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के कृष्ण को कॉलोनी निवासी स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद का पुत्र रमाशंकर का शादीपुर नाका पर किराने की दुकान है l रात लगभग 9:00 बजे हुए अपने पुत्र दिव्यांशु के साथ दुकान बंद कर घर आ रहा था l बताते हैं कि नाका के समीप पान की दुकान में सामान खरीदने लगे |
इसी बीच पिता अचानक वहां से चल दिए l पुत्र ने जब देखा कि पिता साथ नहीं है तो उन्हें ढूंढने निकल गया लेकिन कोई जानकारी ना लगी देर रात जीआरपी ने मोबाइल से पुत्र को जानकारी दिया कि पिता की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है l सूचना मिलते ही पुत्र जीआरपी थाने पहुंचा और शव की शिनाख्त की l पंचनामा भर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर भी विच्छेद गृह भेज दिया |