उत्तराखंडप्रमुख ख़बरेंराज्य

फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी गढ़वाल ने अवगत कराया है कि 1 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर आज समस्त निर्वाचन/ सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय पौड़ी तथा पदभिहित स्थलों पर निर्देशानुसार प्रारूप 16 पर आज फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया।

‘‘भव्य और दिव्य रूप में सजे प्राचीन रघुनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।‘‘

उन्होंने यहां भी अवगत कराया है कि समस्त उप जिलाधिकारी /निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, तहसीलदार/ सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय पौड़ी गढ़वाल तथा समस्त मतदेय स्थलों पर 1 जनवरी 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर प्रकाशित निर्वाचन नामावली मतदाताओं के निरीक्षण एवं नामावली में दर्ज होने की पुष्टि हेतु नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी।

इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त मतदाता मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड, देहरादून की वेबसाइट www.ceo.uk.gov.in पर भी जाकर निर्वाचन नामावली डाउनलोड कर नाम होने की पुष्टि कर सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button