अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! योगी(अलौकिक क्षण! )
अयोध्या : दुनियाभर के हिंदुओं को 500 सालों से जिसका इंतजार था, वह क्षण आ गया है. आज अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्रभु श्रीराम की नगरी को इस ऐतिहासिक अवसर के लिए दुल्हन (अलौकिक क्षण! ) की तरह सजाया गया है. सोमवार (22 जनवरी) दोपहर को शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-दुनिया के VVIPs मौजूद रहेंगे. पारंपरिक नागर शैली में बना मंदिर परिसर 380 फुट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फुट चौड़ा और 161 फुट ऊंचा है. मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फुट ऊंची है और इसमें कुल 392 स्तंभ तथा 44 द्वार हैं. मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र अंकित हैं. अयोध्या से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लाइव अपडेट्स देखिए.
‘पूर्वी दिशा से राम मंदिर में होगा प्रवेश’
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर में प्रवेश पूर्वी दिशा से होगा और निकासी दक्षिण दिशा से होगी. मंदिर की पूरी संरचना तीन मंजिला होगी. श्रद्धालुओं को मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए पूर्वी दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़नी होगी. पारंपरिक नागर शैली में बना मंदिर परिसर 380 फुट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फुट चौड़ा और 161 फुट ऊंचा होगा. मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फुट ऊंची होगी और उसमें कुल 392 स्तंभ और 44 द्वार होंगे.
पीएम मोदी दोपहर तक आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर के आसपास अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे. वह इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ)ने एक बयान में कहा कि ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बयान में कहा गया कि विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग भी समारोह में भाग लेंगे.
योगी ने किया अयोध्या आए मेहमानों का स्वागत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या आए मेहमानों का स्वागत किया है. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में, ‘नए भारत’ में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!’ योगी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) सरसंघचालक मोहन भागवत समेत अयोध्या में पधार रहे तमाम संतों और धर्माचार्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया. उन्होंने लिखा कि ‘आपकी गरिमामयी उपस्थिति ‘रामराज्य’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी.’
तेज प्रताप यादव बोले- राम तो सबके मन में हैं!
बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने X पर कहा कि ‘राम तो सबके मन में हैं… अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते… सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए और गरीबी और भूख जैसे रावण को कैसे खत्म करें, इस पर विचार होना चाहिए. राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेकर चलिए.’
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार ‘राममय’ अयोध्या
राम मंदिर में आज होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार है. सोमवार के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह अपराह्न 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और अपराह्न एक बजे तक उसके पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री आयोजन स्थल पर संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत 7,000 से अधिक लोगों की सभा को संबोधित करेंगे. यह मंदिर समारोह के अगले दिन ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
आज रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होगी, बोले योगी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह X पर कहा कि यह ‘अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण’ है. योगी ने कहा कि ‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है. संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है.