किशनी नगर में दुकानदारों ने सड़क पर किया अतिक्रमण
किशनी:पुलिस और प्रशासन द्वारा कस्बे के दुकानदारों को कई बार आगाह किया गया कि वह अपना सामान दुकानों के अंदर रख कर बेचें, ताकि आने जाने वाले वाहन स्वामियों और राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। परंतु दुकानदारों द्वारा हर बार पुलिस और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाती रही हैं ।बता दें की अनेकों बार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस द्वारा दुकानदारों को सामान दुकान के अंदर रखकर बेचने का आदेश दिया गया।
भारतीय किसान यूनियन (किसान) के कुनबे में हुई बढ़ोत्तरी
प्रशासन के समक्ष दुकानदारों ने भी समान अंदर रखकर बेचना शुरू कर दिया। परंतु जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों ने अपना मुंह फेरा, दुकानदार फिर अपने पुराने ढर्रे पर आ गए। कस्बे में अतिक्रमण के कारण कई बार लोगों को परेशानियां होने लगती हैं। कुछ दुकानदार अपने वाहन सड़क के किनारे खड़ा कर देते हैं तो कुछअपने सामान को नगर पंचायत द्वारा निर्मित नाले के पार लगाकर बेचते हैं जिससे चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन चालकों को जाम के हालात से गुजरना पड़ता है ।प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार जाम हटवाया लेकिन दुकानदारों पर कोई फर्क नहीं पड़ता। कई बार समान बाहर निकाल कर बेचने को लेकर दुकानदारों के बीच आपसी संघर्ष भी हुआ है। पुलिस के वाहन रोजाना सड़क से होकर गुजरते हैं। एसडीम भी अक्सर सदर बाजार से होकर आते जाते हैं परंतु कुछ दुकानदारों को न तो पुलिस का खौफ है न ही एसडीएम का। कुछ दुकानदारों द्वारा नाम न छापने की शर्त पर कहा गया कि आखिर इन दुकानदारों पर प्रशासन कब सटीक कार्रवाई करेगा।