केंद्रीय मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में की गई घोषणा
विचार सूचक
संवाददाता विपिन द्विवेदी,फतेहपुर : गुरुवार को औंग कस्बे में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यकर्ताओं से भेंट की इसके बाद उन्होंने पंचायत भवन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया,इस कार्यक्रम में उन्होंने औंग के पीएचसी०अस्पताल को सीएचसी० अस्पताल में कन्वर्ट करने और अस्पताल को 24 घंटे खुले रहने की घोषणा की उन्होंने खदरा रोड का विशेष आठ सौ मीटर नाले बनने की घोषणा की और औंग गोधरौली गांव में पानी की समस्या को लेकर साध्वी ने कहा कि उन्होंने दोनों जगह नई पानी की टंकी का बोर वेल करवा दिया है, जल्द ही टंकी बन जाएगी जिससे दोनों गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो जाएंगी ,कार्यक्रम में साध्वी निरंजन ज्योति, जहानाबाद भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, प्रधान प्रतिनिधि व पत्रकार राजेश शुक्ला, वीडियो राहुल मिश्रा, जिला कृषि निदेशक राममिलन परिहार, डॉक्टर सुमन मिराज आलम आशा बहू और गांव के राजकुमार उर्फ लल्लू अनिल गुप्ता, एवं समस्त ग्रामवासी लोग मौजूद रहे।