अंतराष्ट्रीय

ईरान को ही अमेरिका क्यों मान रहा है असली विलेन(ईरान )

ईरान: इजरायल-हमास जंग के बीच अमेरिका का स्पष्ट मानना है कि इस समस्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि ईरान जिम्मेदार है. ईरान की वजह से संकट उठ खड़ा हुआ. लेकिन हमें इलाके की सुरक्षा और शांति के लिए ईरान (ईरान ) को अलग थलग करना होगा. हमें दो मुख्य विषयों पर ध्यान देना है. पहला ये कि इजरायल की अखंडता और संप्रभुता पर किसी तरह का खतरा ना हो. इसके साथ ही फिलिस्तीन के लिए रास्ता निकले. दूसरा ये कि हम मिडिल ईस्ट में लगातार आतंकवाद, हमास की तरफ से बर्बादी, हुतियों के उत्पात, हिजबुल्ला के नापाक ईरादे को जमीन पर उतरते हुए देखते रहें. सच तो ये है कि इन सबके पीछे कोई और नहीं बल्कि ईरान है.

ईरान को अलग थलग करना जरूरी
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से मुलाकात के दौरान उन्होंने ना सिर्फ चिंता जाहिर की. बल्कि उससे बाहर निकलने का रास्ता भी सुझाया. ब्लिंकेन ने कहा कि अमेरिका की समझ से पहला रास्ता ही सबसे बेहतर है. इसके जरिए ही हम ईरान को अलग थलग कर सकते हैं. यदि ऐसा करने में हम सब कामयाब होते हैं तो निश्चित तौर पर इस इलाके में शांति स्थापित करने में कामयाब हो सकेंगे. ब्लिंकेन का यह दौरा इसलिए भी खास था क्योंकि हाल ही में इजिप्ट और जॉर्डन दोनों ने चेतावनी दी थी कि इजरायर का मिलिट्री कैंपेन इस तरह का नहीं होना चाहिए जिसकी वजह से गाजा पट्टी में आम लोगों को नुकसान उठाना पड़े. यही नहीं लड़ाई का मकसद यह भी नहीं हो कि इजरायल एक दिन पूरी तरह से गाजा पट्टी पर कब्जे का ऐलान कर दे.
इजिप्ट को क्यों हो रही है चिंता
इजिप्ट और जॉर्डन की चिंता को खारिज करते हुए इजरायल पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वो गाजा पर कब्जा करने की फिराक में नहीं है. लेकिन इजिप्ट को इस बात की चिंता सता रही है कि जिस तरह से इजरायली हमले से गाजा से लोग उसकी तरफ पलायन कर रहे वो चिंताजनक है. इजिप्ट का कहना है कि आखिर हम सच्चाई से मुंह कैसे मोड़ सकते हैं. इन सबके बीच कतर के साथ इजिप्ट हमास और इज़राइल के बीच युद्धविराम की कोशिश कर रहा ह. यही नहीं उसकी कोशिश यह भी है कि इजरायली बंधकों की रिहाई भी जल्द से जल्द हो सके. बता दें कि इसके साथ दक्षिणी गाजा में अधिक सहायता पहुंचाने पर जोर दे रहा है.इजरायली बंधकों की रिहाई के बारे में इजिप्ट ने कहा कि उनकी तरफ से लगातार कोशिश जारी है. ब्लिंकेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हमास भी बंधकों की रिहाई में सकारात्मक सहयोग करेगा. बता दें कि अब तक 100 बंधकों की रिहाई हो चुकी है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button