बडी खबरें

एस पी ने कई थानाध्यक्षो के कार्य क्षेत्र मे किया परिवर्तन, कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की नियत से किया गया फेरबदल

जौनपुर: एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बुधवार की देर रात कई थाना प्रभारियों को बदल दिया है।यह स्थानांतरण कानून- व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की नियत से किया गया है।जफराबाद के थानाध्यक्ष के के चौबे को लाइनबाजार की कमान मिली है,हां के थानेदार रहे संजय वर्मा मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी बनाये गए,साइबर निरीक्षक केराकत प्रभारी अशेषनाथ बादलपुर के एसओ बने, मछलीशहर के कोतवाल सुरेंद्रनाथ सिंह जफराबाद के थानाध्यक्ष बनाये गए,प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर विनय कुमार मिश्रा को मॉनिटरिंग सेल में भेजा गया है,मुंगरा के थानेदार त्रिवेणी सिंह को खेतासराय की जिम्मेदारी मिली है,खेतासराय के चन्दन राय को गौराबादशाहपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है,बदलापुर के प्रभारी रहे संतोष पाठक को बरसठी का थानाध्यक्ष बनाया गया है,विवेक तिवारी को पुलिस लाइन से स्वाट टीम में जगह दी गई है|

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button