एंबुलेंस से जा रही महिला बेटी को दिया जन्म
प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित व स्वास्थ्य
रायबरेली । प्रसव के लिए एंबुलेंस से जा रही महिला ने बेटी को एंबुलेंस में ही जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित व स्वास्थ्य है। मां बेटी को सीएचसी ऊंचाहार में भर्ती कराया गया। ऊंचाहार तहसील के विकासखंड रोहनिया ग्राम उमरन के निवासी रोहित कुमार की पत्नी चांदनी उम्र 22 वर्ष को 5 नवंबर को शाम लगभग 4रू00 बज प्रसव पीड़ा हुई पत्नी को प्रसव पीड़ा की जानकारी होते ही पति ने आशा से संपर्क किया, यह जानकारी होते ही आशा ने तत्काल 102 एंबुलेंस को खबर दी कुछ ही देर बाद ऊंचाहार की एंबुलेंस महिला के घर पहुंच गई, प्रसव पीड़ा से परेशान चांदनी एवं परिवार की अन्य महिलाओं के साथ ईएमटी वीरेंद्र पायलट सौरभ लिवाकर निकल पड़े तभी वे ऊंचाहार एनटीपीसी के पास ही पहुंचे थे कि चांदनी की हालत बिगड़ गई और एंबुलेंस में ही उसने बेटी को जन्म दे दिया। ईएमटी और पायलट ने जच्चा बच्चा को इलाज के लिए लेकर ऊंचाहार सीएचसी पहुंचे। सीएचसी में जच्चा और बच्चा दोनों को भार्ती कराया। इसकी सूचना ईएमटी वीरेंद्र, पायलट रवि ने जिला प्रबंधक विकास पटेल और जिला प्रभारी अमित मिश्रा, अंकुर अवस्थी को दी। एंबुलेंस में प्रसव के बाद जच्चा बच्चा सुरक्षित की खबर मिलते ही स्वजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।