बडी खबरें

संदिग्ध अवस्था में युवती ने लगाई फांसी, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर : ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम ओती मैं संदिग्ध परिस्थितियों में 29 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली l वही मृतका के पिता व भाई ने हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है l

बदमाशों ने बुजुर्ग किसान को पीटा,मौत

जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के थाना कोतवाली मोहल्ला किलेदार का पुरवा निवासी शंकर ने अपनी पुत्री साधना की शादी 2011 में चिंकू के साथ की थी l बताते हैं कि स्पीति शाम महिला ने घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया l वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका के पिता शंकर व भाई राजेंद्र ने बताया कि 9 दिसंबर को उसका बड़ा भाई रवि की शादी थी l जिस पर बहनोई चिंकू ने पिता से शराब पीने के लिए कहा, मना कर देने पर गाली गलौज किया और शादी के दूसरे दिन घर पर ही बहनोई ने उसकी बहन को मारा पीटा,जिससे उसका हाथ टूट गया और कल शाम बहनोई मैं उसकी बहन की हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया l जबकि पति चिंकू का कहना है कि अपने घर से ही वह मानसिक तनाव में थी और पिता हुआ भाई के कहने पर उसे पर मारने पीटने का आरोप लगाया था जबकि वह ठोकर खाकर गिर गई थी जिस पर उसका हाथ टूट गया था l उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद सच्चाई सामने आएगी l मृतिका अपने पीछे दो पुत्री अंशिका 6 वर्ष,खुशी 8 वर्ष, व पुत्र अनमोल 2 वर्ष छोड़ गई है l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button