श्री एस.एम. शर्मा ने मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ का पद भार किया ग्रहण !
लखनऊ -(06 जनवरी 2024) – श्री एस.एम. शर्मा ने उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के नव-नियुक्त मंडल रेल प्रबंधक के रूप में, निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल से कार्य भार ग्रहण किया | इससे पूर्व श्री शर्मा दिनांक 09 मार्च, 2023 से दक्षिणी रेलवे के तिरुवनंतपुरम मंडल में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के पद पर कार्य कर रहे थे |
इसके अतिरिक्त पूर्व में आपने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) में समूह महाप्रबंधक (मैकेनिकल) , मुख्य राजभाषा अधिकारी और हेवी हॉल इंस्टीट्यूट डीएफसीसीआईएल, नोएडा के डीन के अतिरिक्त प्रभार के साथ राष्ट्रीय भारतीय रेलवे अकादमी, वडोदरा में प्रबंधन में वरिष्ठ प्रोफेसर, रेलवे बोर्ड में निदेशक, ट्रैक्शन और उत्तर रेलवे में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है|
डीएफसीसीआईएल के ग्रुप जीएम के रूप में, श्री एस.एम. शर्मा ने आईआईएससी बैंगलोर के साथ एमओयू के तहत हॉट बॉक्स डिटेक्टरों के माध्यम से प्रौद्योगिकी प्रेरण और मशीन विजन निरीक्षण प्रणाली का प्रावधान प्राप्त किया और ‘रोलिंग स्टॉक, क्रू और आपदा प्रबंधन से संबंधित परिचालन और नीतिगत मुद्दों का प्रबंधन पेपर प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रतिष्ठित पत्रिकाओं और पुस्तकों में रेलवे प्रौद्योगिकी पर शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।आप भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसएमई) 1991 बैच के अधिकारी हैं |
एवं आपने ली कुआन यी स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, सिंगापुर से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर किया है और ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से शेवनिंग सीआरआईएसपी स्कॉलर हैं। वह भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझिकोड से रणनीतिक प्रबंधन में पीएचडी (पीटी) कर रहे हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद आपने मंडल के समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मंडल में रेल से सम्बंधित प्रगतिशील विभिन्न विकास कार्यो एवं परियोजनाओ की जानकारी ली व सुरक्षित,संरक्षित एवं समयबद्ध रेल परिचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी |