main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

स्वास्थ्य विभाग ने कस्बे में शुरू कराया एंटीलार्वा का छिड़काव

हमीरपुर । सुमेरपुर व्यापार मंडल की मांग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वार्ड संख्या 13 में डोर टू डोर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया है। इससे लोगों ने राहत महसूस की है। कस्बे में डेंगू के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के मद्देनजर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू की मांग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वार्ड संख्या 13 में डोर टू डोर एंटी लार्वा का छिड़काव किया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. परवेज कादरी को समस्या से अवगत कराकर छिड़काव की मांग की थी। उन्होंने त्वरित कदम उठाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर डेंगू प्रभावित इलाके में छिड़काव कराया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड में जगह-जगह गंदगी के ढेर होने एवं नालियों में जल भराव होने से मच्छर पनप रहा है। गंदगी एवं नालियां साफ कराने के लिए नगर पंचायत के ईओ को पत्र लिखा गया है। बता दें कि डेंगू से कस्बे में आठ लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग इस बुखार की चपेट में आकर हमीरपुर, कानपुर, बांदा आदि जगहों पर उपचार करा रहें है। डेंगू से कस्बे का कोई भी वार्ड अछूता नहीं है। सभी वार्डों में डेंगू के मरीज निकल रहे है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप से कस्बे के लोग दशहत में हैं। स्वास्थ्य विभाग रोकथाम के लिए अभी तक ठोस कदम नहीं उठा पाया है। इससे समस्या बढ़ती जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button