राज्य

प्रशिक्षण का लाभ उठाकर स्वःरोजगार स्थापित करें- जिलाधिकारी

मैनपुरी: जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्व:रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के तत्वाधान में बकरी पालन ट्रेड के प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन समारोह में 26 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुये कहा कि ग्रामीण स्वःरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों के बेरोजगार युवाओं की पहचान, प्रशिक्षण प्रदान कर उनको स्वःरोजगार स्थापित करने में मदद कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है ताकि वह स्वःरोजगार स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके रूचि के अनुसार स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हुरनमंद बनाया जाये, प्रशिक्षण में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जॉब कार्ड धारको, बी.पी.एल. राशन कार्ड धारकों एवं समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी जायें।

तुलसी पूजन कर अटल ,मालवीय,जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

श्री सिंह कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं से कहा कि वह प्रशिक्षण का लाभ उठाकर स्वःरोजगार स्थापित करें, स्वंय सहायता समूहों से जुड़ें, स्वंय सहायता समूह के माध्यम से बैंक द्वारा ऋण प्राप्त कर अपना व्यवसाय स्थापित करें, अपने तथा अपने परिवार का पालन पोषण कर परिवार की प्रगति में भागीदार बनें, केन्द्र, प्रदेश सरकार द्वारा प्रशिक्षित नौजवानों को बैंकों द्वारा सस्ते दर पर उद्योगों की स्थापना हेतु ऋण प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने आरसेटी के अधिकारियों से कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर स्वःरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर सहयोग लिया जाय, सुनिश्चित किया जाये कि विभिन्न टेªडों में प्रदान किये जाने वाले प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों की देख-रेख में हों, ग्रामीण बेरोजगार युवक, युवतियों को स्वःरोजगार स्थापित करने की पूरी प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि आरसेटी द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे विभिन्न टेªडों के प्रशिक्षण के बारे में कैंपों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियां लाभान्वित हो सकंे।
आर.सेटी. निदेशक सत्येंद्र यादव ने संस्थान द्वारा आगामी दिनों में शुरू होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम सेलफोन मरम्मत, मशरूम फार्मिग, डेयरी फार्मिग एवं वर्मीकम्पोस्ट मेकिंग, बकरी पालन और महिलाओं के लिए सिलाई, व ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन आदि कोर्सों की जानकारी दी। उन्होनें कहा कि आरसेटी में सभी प्रकार के प्रशिक्षण निःशुल्क कराये जाते है, जिसमें ग्रामीण बेरोजगार व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वःरोजगार व्यवसाय शुरू कर सकता हैं साथ ही आरसेटी बैंक से ऋण दिलाने मे भी सहायता करती हैं, हजारों बेरोजगार व्यक्तियों द्वारा बैंक ऑफ इण्डिया आरसेटी संस्था से न केवल प्रशिक्षण प्राप्त किया है बल्कि अपना व्यवसाय कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, फैकल्टी राजकुमार यादव, अवनेश कुमार यादव, ऑफिस असिस्टेन्ट सोमेश प्रताप सिंह, गिरन्द सिंह आदि उपस्थित रहें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button