बडी खबरें

6 दिवसीय मिशन शक्ति प्रशिक्षण का समापन,प्रमाणपत्र व आत्म सुरक्षा किट प्राप्त किए

घिरोर/मैनपुरी:महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु नगर के गोधना स्थित कौशल विकास केंद्र पर यूपीकॉन द्वारा संचालित 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया।इस कार्यक्रम में उपायुक्त स्वत रोजगार उत्कर्ष चंद्र, सहायक अजय कुमार, उपजिलाधिकारी राजकुमार सीओ कुरावली संजय वर्मा, चेयरमैन यतेन्द्र जैन, व भाजपा नेता अनुजेश प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।सीओ कुरावली संजय वर्मा ने प्रतिभागियों को आत्म रक्षा के गुण सिखाए और बताया कि महिलाओ को अपनी आत्मरक्षा के लिए मजबूत होना होगा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से महिलाए लाभ ले और देश की उन्नति में सहायक बने।
एसडीएम राजकुमार ने महिला प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर बनने हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि महिलाएं राष्ट्र की नीव है देश की प्रगति में महिलाओं का अहम योगदान रहता है इसलिए महिलाओ को निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करना होगा।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक ब्लॉक स्तर पर चलेगा कुष्ठ रोगी खोजो अभियान

चेयरमैन यतींद्र कुमार जैन ने बताया कि नारी शक्ति का आत्मनिर्भर होना राष्ट्र के लिए अति आवश्यक है सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ भविष्य में राष्ट्र की उन्नति में अहम भूमिका निभाने में मदद करेगा।उपायुक्त स्वत रोजगार उत्कर्ष चंद्र, द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे सुमंगला कन्या योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मातृत्व सुरक्षित सुरक्षा योजना, जननी सुरक्षा योजना समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।इस मौके पर डॉक्टर भानू प्रताप सिंह,अंशुल कुमार,ऋषि, निधानाज, प्रेटी, पदम गुप्ता, अजय गुप्ता, मुनेन्द्र बघेल, सोनू बघेल,सचिन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button