उत्तर प्रदेश

फसलों में नहर का पानी घुसने से हुआ नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग

मौदहा: गांव में नहर के पानी से निकलने वाली पुलिया में कूड़ा कचरा और सफाई न होने से खेतों में नहर के पानी घुस गया है। जिससे लगभग चार हेक्टेयर की फसल जलमग्न होकर बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। पीडित किसानों ने मुआवजा की मांग की है।

रविवार को कुरारा मे कलश यात्रा के साथ होगा रुद्र महायज्ञ शुभारंभ, साथ ही आयोजित होगा सामूहिक विवाह

मौदहा विकासखंड के पाटनपुर गांव के खेतों में नहर का पानी ओवरफ्लो होकर घुस गया जिसमें किसान वीरभान सिंह, राजन सिंह, अजीत सिंह, महेंद्र पाल सहित आधा दर्जन कृषको की फसल मटर, चना, सरसों, गेहूं आदि की फसल जलमग्न होने से बर्बादी के कगार पर पहुंच गयी। पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में मौदहा बांध के सहायक अभियंता यशवीर सिंह का कहना है कि गांव के भीतर से निकली नहर की पुलिया में ग्रामीणों के द्वारा कचरा डालकर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे पानी रुक जाने से नहर का पानी ओवरफ्लो हो गया और खेतों में जल भराव होने लगा। यह नहर सिंचाई विभाग की महोबा प्रखंड की है। ग्राम प्रधान ममता सिंह ने बताया कि जलमग्न खेती के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और जल्द ही मुआवजा दिलाने के लिए अधिकारियों से मांग की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button