राज्य

सड़क सुरक्षा पखवाड़े का हुआ भव्य शुभारंभ, डीएम सदर विधायक ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

हमीरपुर: 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति एवं जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पूर्व जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, सदर विधायक मनोज प्रजापति ने उपस्थित स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, परिवहन, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, नगर पालिका, रोडवेज के अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यालयों के प्रधानाचार्यों , उपस्थित छात्र-छात्राओं, चालको , परिचालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। अंत में छात्र-छात्राओं की एक रैली निकाली गई जो कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर जिला स्टेडियम पर समाप्त हुई।

पोषण सुधार संबंधी वीएचएसएनडी सेशन सभी केंद्रों पर करें संचालित-सीडीओ

कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका कुलदीप निषाद, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, सीओ सदर राजेश कमल, एडीएम वित्त एव़ राजस्व अरुण मिश्रा, एडीएम न्यायिक डा. नागेंद्र नाथ यादव, एडीएम नमामि गंगे राजेश यादव, एआरटीओ अमिताभ राय, एआरटीओ आरपी सिंह, पीटीओ चंदन पांडेय, सीएमओ डा. गीतम सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमएल वर्मा, दृगपाल सिंह, सभी सहायक अभियंता, अवर अभियंता, पीडब्ल्यूडी ऑफिस स्टाफ, डीआईओएस केके ओझा, बीएसए आलोक सिंह, एआरएम रोडवेज राजीव जैन सहित मुख्यालय के विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button