उत्तर प्रदेश
शामली के सभागार में आज बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई आयोजित

प्रेस विज्ञप्ति
शामली (शोभित वालिया) :डॉ0 देवेन्द्र शर्मा, मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर), उ0प्र0, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में आज विकास भवन शामली के सभागार में आज बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में सर्वप्रथम ज़िला प्रोबेशन अधिकारी अंशुल चौहान ने बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, स्पॉन्सर योजना इत्यादि के विषय में अधतन प्रगति के विषय में बताया गया। इस संबंध में मा० अध्यक्ष जी द्वारा कन्या सुमंगला योजना का और अधिक प्रचार- प्रसार करके अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देश दिये। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी व ज़िला कार्यक्रम अधिकारी को आशाए, एनम व आंगनवाड़ी के माध्यम से आवेदन कराने की बात कही और सभी विभागों को अन्तर्विभागीय समन्वय करके काम करने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में सहायक श्रमायुक्त द्वारा बाल श्रम,बाल भिक्षावृति के आँकड़े प्रस्तुत किए। इस संबंध में मा० अध्यक्ष जी द्वारा बाल श्रम में 14 साल से ऊपर के मामले भी बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत करने के निर्देश दिये और आयु निर्धारण में शैक्षिक प्रमाण पत्र व उसके बाद चिकित्सीय परीक्षण को ही प्रमाणित माना जाये और इसका कड़ाई से पालन किया जाए। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी,ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी व ज़िला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आशाये, एनम , रसोइया व आंगनवाड़ी कार्य क़त्री को ई- श्रम व मानधन योजना में पंजीकृत कराने के निर्देश दिये गये। ज़िला विद्यालय निरीक्षक को अलंकार प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विधालयो को सैचुरेटिड करने के निर्देश दिए और सभी प्राइवेट स्कूल के क्लास टीचर का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर नशे के विरुद्ध अभियान चलाने की बात कही और इस संबंध में इंटरनल कमेटी बनाने के निर्देश दिये।ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी रसोइयो को ई श्रम कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करने को कहा गया और प्रोबेशन विभाग की योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाया जाए के संबंध में भी निर्देश दिये गये व आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में अधिक से अधिक नामांकन कराने के निर्देश दिये गये। मां० अध्यक्ष जी द्वारा नगरीय क्षेत्रों के स्कूलों को कायाकल्प के उन्नीस पैरा मीटर पर संतृप्त करने के निर्देश सभी अधिशासी अधिकारियों को दिये और नगरीय क्षेत्र में वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण इकाई के गठन के निर्देश भी दिये।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनवाड़ी,उनके रिश्तेदार व उनसे संबंधित कोई भी हो तो पात्र महिलाओ को प्रोबेशन विभाग की योजनाएँ जैसे कन्या सुमंगला योजन ,विधवा पेंशन,बाल सेवा योजना इत्यादि के बारे में आवेदन कराने के निर्देश दिये। एअचटीयू व विशेष किशोर पुलिस इकाई को विशेष अभियान चलाकर नशामुक्ति,बाल अपराध इत्यादि हेतु अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।समीक्षा बैठक में अध्यक्ष जी द्वारा बाल सेवा योजना कोविड से आच्छादित बच्चे व उनके परिजनो से वार्ता की गई और उनकी समस्याओं को सुना गया और सभी अधिकारियों से उनकी पात्रता के संबंध में जो भी योजना है मानवीयता के आधार पर उन्हें अधिक से अधिक लाभ दिलाने हेतु उनका आवेदन कराने की बात भी कही। आयोजित बैठक में डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अंशुल चौहान,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ हरेंद्र, सहायक श्रमायुक्त,जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान, बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।