वार्ड स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठक शुरू
मैनपुरी: नगर क्षेत्र में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत गठित वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठक दिसंबर माह से शुरू होगी। यह जानकारी देते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी रामनारायण ने बताया कि मिशनवात्सल्य के अंतर्गत देख रेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले तथा विधि विरुद्ध कार्यों में लिप्त बच्चों के संरक्षण कल्याण एवं पुनस्थार्पना को सुनिश्चित करने हेतु मैनपुरी के अलावा नगर पंचायत क्षेत्र में नवगठित वार्ड स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण की समितियों अनिवार्य रूप से प्रत्येक त्रैमास में बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
थाना अरांव क्षेत्र के ग्राम भारोल महादेवी महाविद्यालय में ऑपरेशन जागृति मिशन का कियाआयोजन
इन बैठकों के माध्यम से वार्ड क्षेत्र के समस्या ग्रस्त परिवारों में रह रहे बच्चों को उचित संरक्षण व्यवस्था हेतु आवेदन जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की अग्रसारित कराए जाएंगे। संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा ने बताया कि वार्ड स्तरीय इन समितियां को वार्ड सभा सद को अध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सदस्य व क्षेत्रीय लेखपाल को सदस्य सचिव तथा एएनएम आशा कार्यकत्रियों संबंधित वार्ड के प्राथमिक स्कूल के बीएसए द्वारा नामित अध्यापक एवं वार्ड के सम्मानित अभिभावक पुरुष व महिला भी सदस्य बनाए गए है। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह को इन वार्ड स्तरीय बैठकें आयोजित होती रहेगी मैनपुरी से होगी प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में बैठक आयोजित होती रहेगी। जो 2 फरवरी तक चलेगी।