main slide

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की

मैनपुरी: करहल परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की एडिट योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह मैं 180 दिव्यांग जनों को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल वितरित की|
मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने उपस्थित दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि विकलांगता कोई अभिशाप नहीं है, दिव्यांगों को पढ़ने के लिए विद्यालय तक परेशानी ना हो इसके लिए इलेक्ट्रिक साइकिल वितरण की जा रही है, ताकि आप लोग आराम से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सके। यह ट्राई साइकिल चार्ज होने पर 40 से 45 किलोमीटर तक चल सकती है, इस इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल के साथ सुरक्षा के लिए एक-एक हेलमेट भी दिया गया है। ताकि किसी अनहोनी घटना से बचाया जा सके।

युवा बालिकाओं के साथ साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया

इसी के साथ मंत्री जी ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने दबे को कुचले पिछले लोगों को पारदर्शिता के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। आज निशुल्क तरीके से ट्राई साइकिलों का वितरण बिना भेद भाव से किया जा रहा है। ताकि दिव्यांग जनों में उत्साह एवं उनके चेहरे पर मुस्कान आ सके। सरकार का प्रयास है। कि बे सहारा गरीब को बिजली की आवश्यकता है। जल की आवश्यकता है। मुहय्या करा रहे, उन्होंने चर्चा करते हुए। कहा कि जो भी गरीब निर्बल असहाय लोग हैं ।उन्हें खाद्यान्न के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी मोदी सरकार ने आगामी 5 साल तक राशन देने की गारंटी दी है l
भारत तभी विकासशील भारत बनेगा जब भारत का प्रत्येक व्यक्ति आगे बढ़ेगा तथा कुशल बनेगा, जिस मैनपुरी को पिछड़ा जिला कहा जाता था, मैनपुरी को गुंडे गुंडे लोग उस प्रथा को प्रशाशन ने सख्ती कर खत्म कर दिखाया,अब मैनपुरी जिले को प्रथम और द्वितीय स्थान मिला है, इसका श्रेय जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को जाता है क्योंकि इन्होंने पूरी मेहनत और लगन से सभी को जागरूक करने का कार्य किया है|
इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान, अनुजेश प्रताप सिंह यादव, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, खंड विकास अधिकारी नवनीत कुमार गौतम,दिव्यांग जन अधिकारी महेंद्र प्रसाद सिंह आदि का भाजपा पदाधिकारी सचिन वर्मा छोटू, राजेश प्रधान ,उदय कश्यप, श्याम चक, विमल चतुर्वेदी आदि लोगों ने सभी को फूल माला पहनाकर बुके भेंटकर स्वागत किया।विकलांग जनों को मंत्री जयवीर सिंह जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सामूहिक रूप से दिव्यांग जनों को हरि झंडी दिखा कर उनको घरों को रवाना किया।

थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम ढकपुरा।व ग्राम दिहुली की सचिवालय पर ऑपरेशन जागृति के कार्यक्रम का आयोजन हुआ

कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि घोटाले बाजों से सरकार एक-एक पैसा वसूल करेगी तथा देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर ही रहेगी हमारी सरकार का यही लक्ष्य है। एक प्रश्न के जवाब में कहा कि यूपी में मोदी की हैट्रिक लगेगी तथा 80 में से 80 सीट भी जीतकर सरकार आगे बढ़ेगी, मैनपुरी से चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि हाई कमान जिसे जहां से निश्चित करेगी वह वहीं से चुनाव लड़ेगा प्रदेश में पूरी तरह से भाजपा की लहर चल रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button