बडी खबरें

शामली की ओर से जनपद स्तरीय खेलकूद दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन

प्रेस विज्ञप्ति
शामली (शोभित वालिया):शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा विभाग शामली की ओर से जनपद स्तरीय खेलकूद दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन राॅक गोल्ड एकेडमी कैराना रोड शामली में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि मा० एमएलसी वीरेंद्र सिंह एवं अपर जिलाधिकारी शामली श्री सन्तोष कुमार सिंह द्वारा किया गया। जिसमें आज जनपद शामली के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कल दिनांक 12.12.2023 को प्राथमिक स्तर के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय एवं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के भव्य एवं सफल आयोजन के बाद अपनी अद्भुत खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त जनपद के पांचो विकास खंडो से 22 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में ब्लॉक शामली से 40, कैराना से 67, कांधला से 35, ऊन से 85 तथा थानाभवन से 69 छात्र-छात्राओं कुल 297 बालक बालिकाओं द्वारा जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया जा रहा है। पिछले वर्षों में जनपद शामली की टीम राज्य स्तर पर भी खेलने गई है जिनमें कैराना ब्लॉक से कबड्डी टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन राज्य स्तर पर किया था।
बेसिक शिक्षा विभाग अपने विद्यालयों में अध्यनरत सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहा है। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मादलपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय मवी के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिससे मंच पर मौजूद अतिथिगण मंत्रमुग्ध हो गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय ख्यावडी के बच्चों द्वारा योगासन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया गया।प्रतियोगिताओं में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जेएस शाक्य डीआईओएस शामली, कुमारी कोमल बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त एसआरजी, एआरपी, जिला समन्वयक, ब्लॉक खेल शिक्षक श्री भोला कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक सचिन चौहान, श्री विनोद मलिक ब्लॉक प्रमुख कांधला, श्री रणबीर ग्राम प्रधान गुज्जरपुर, श्री नाथीराम जी ग्राम प्रधान बलवा, श्री सुनील गोयल अध्यक्ष रॉक गोल्ड अकैडमी शामली, श्री प्रियंक गर्ग डायरेक्टर रॉक गोल्ड अकैडमी, अनीता सिवाच प्रधानाचार्य रॉक गोल्ड अकादमी उपस्थित रहे। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मुस्कान उच्च प्राथमिक विद्यालय सोंटा प्रथम स्थान पर रही, 200 मीटर दौड़ में शबिस्ता उच्च प्राथमिक विद्यालय केर, 400 मीटर दौड़ में आंचल उच्च प्राथमिक विद्यालय सोंटा से प्रथम स्थान पर रही। 600 मीटर दौड़ में इंशादी उच्च प्राथमिक विद्यालय अंबेहटा याकूबपुर थानाभवन प्रथम रही।
लंबी कूद में मुस्कान, ऊंची कूद में बंटी तथा गोला फेंक में शिवानी प्रथम स्थान पर रही। रिले दौड़ में चिंकी, भावना, वसीदा, आकांक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय करोदा, बालक वर्ग में शादाब उच्च प्राथमिक विद्यालय कैराना, 200 मीटर दौड़ में विहान उच्च प्राथमिक विद्यालय करौदा, 400 मीटर दौड़ में कृष्ण उच्च प्राथमिक विद्यालय टिटौली, 600 मीटर दौड़ में निखिल उच्च प्राथमिक विद्यालय करोदा हाथी, लंबी कूद में उदित उच्च प्राथमिक विद्यालय गौसगढ़, ऊंची कूद में चिराग उच्च प्राथमिक विद्यालय मादलपुर, गोला फेंक में मोहित उच्च प्राथमिक विद्यालय में रिहान निखिल, हर्ष सनी उच्च प्राथमिक विद्यालय कुडाना, बैडमिंटन एकल में प्रिंस, बैडमिंटन डबल्स में प्रिंस उच्च प्राथमिक विद्यालय कुडाना प्रथम स्थान पर रहे। कबड्डी में केेरटू की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंच का संचालन श्रीमती पूनम तोमर श्री भोला कुमार जिला व्यायाम शिक्षक श्री सचिन चौहान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जितेंद्र कुमार जिला समन्वयक, शोभित मालिक एवं श्री राजकुमार सहायक अध्यापक का विशेष सहयोग रहा। रंगोली टीम में रश्मि वर्मा, नीरू नैन, प्रिंसी चौधरी, सुहासिनी, राशि शर्मा, साक्षी जैन ने सहयोग किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button