व्यापारियों की सुरक्षा को हर समय पुलिस तैयार-थानाध्यक्ष

किशनी।रविवार को थाना परिसर पर व्यापार मण्डल की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में नगर के व्यापारियों ने भाग लेकर अपनी बात रखी।बैठक में व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने कहा कि सभी व्यापारी दुकानों के आगे अतिक्रमण न करें एंव दुकानों के आगे बने सरकारी नाले को बंद न करें और सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगा लें।जिससे कि दुकान के साथ व्यापारी भी सुरक्षित रहेगा।
गांव के तालाब की गंदगी व पानी का निकास न होने पर हो रही परेशानी
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है सभी व्यपारी दुकानों के बाहर लगे बल्ब को बंद न करें, व्यपारी की सुरक्षा को लेकर पुलिस हमेशा तैयार है जो भी व्यपारी बड़ा कारोकर करते है तो बड़ी नकदी पर पुलिस का सहयोग ले सकते है,बाजार आदि में कोई बाद विवाद होने पर पुलिस को सूचना दे,बैठक में एसएसआई अमित कुमार सिंह,विनोद गुप्ता,सुरेन्द्र वर्मा,सतेंद्र सिंह,जयवीर यादव,आदेश गुप्ता,इंद्रेश पांडेय,रमाकान्त मिश्रा,कमलेश गुप्ता,सत्यनरायन गुप्ता,सरमोद पांडेय,रमाकान्त गुप्ता,सत्तार खान,सतीश सविता आदि मौजूद रहे।