राज्य

 मतदाता सूची में अपना नाम जरूर चैक कर लें !

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर जहां आप अपना मत डालते हैं, वहां पर दिनांक 09 दिसंबर तक, फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जा रही हैं, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु आवेदन पत्र भर सकते हैं, इसके अतिरिक्त पहचान पत्र दो के लिए नया आवेदन पत्र भरा जाएगा, नया पहचान पत्र बनवाने के लिए निम्न दस्तावेज साथ लेकर जाएं।

(1) 02 कलर पासपोर्ट साइज फ़ोटो
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी
या
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी
या
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र/ शैक्षिक प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी जिसमें आयु18 वर्ष की होनी चाहिए
(5) घर के किसी एक सदस्य के पहचान पत्र की फ़ोटो कॉपी

पोलिंग बूथ पर बीएलओ बैठ थी है

मतदाता सूची में अपना नाम जरूर चैक कर लें, इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने मत डाला था, तो हमारा सूची में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नवीन सूची आई है, उसमें बहुत से लोगों के नाम नहीं हैं, यदि आपका मतदाता सूची मे नाम नहीं है, तो 6 नम्बर का आवेदन पत्र भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें।
नोट:- पहचान पत्र से सम्बंधित किसी अन्य परेशानी के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से राब्ता कर सकते है।

( सभी नागरिक अपनी बी0एल0ओ0 से सम्पर्क करे। )

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button