बडी खबरें

हज के लिए आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि हज-2024 में जनपद के सभी हज यात्रा के इच्छुक आवेदकों का ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु घोषणा हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा दि. 04 दिसम्बर को किया जा चुका है तथा ऑनलाइन आवेदन करने हेतु हज 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन 20 दिसम्बर तक जारी रहेगा, हज आवेदन पत्र भरने से पूर्व आवेदन हज 2024 के दिशा-निर्देशों (गाइडलाइन) को ध्यान से पढ़ लें, आवेदन की निर्धारित अन्तिम तिथि को भारतीय अंतर्राष्टीय पासपोर्ट की वैद्यता 31.01.2025 से कम न हा, आवेदन करते समय कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करना होगा, आवेदक ऑनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी ऑफ इन्डिया मुम्बई की वेबसाइड पर व मोबाइल एप ’’हज सुविधा’’ के माध्यम से आवेदन करेगें, एक कवर में एक परिवार के अधिकतम 04 व न्यूनतम 01 वयस्क व 02 इंफेण्ट आवेदन कर सकेगें, आवेदन फार्म में अंकित पता व पासपोर्ट में अंकित पता एक समान होने पर आवासी प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की छायाप्रति मान्य होगी, यदि आवेदन फार्म अंकित पता पासपोर्ट में अंकित पते से भिन्न है अथवा अन्य राज्य का है तो स्वहस्ताक्षरित प्रपत्र यथा आधार कार्ड, बैंक पास बुक, वोटर पहचान पत्र व गत 03 माह के बिजली, टेलीफोन बिल (लैण्डलाइन), पानी का बिल, गैस कलेक्शन प्रमाण पत्र आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना एवं वेबसाइड पर अपलोड करना होगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक आवेदक के लिए मान्यता प्राप्त कोविड-19 की वैक्सीन का लगा होना अथवा उड़ान से एक महा पूर्व लगवाना आवश्यक होगा, तभी यात्रा की अनुमति होगी, आवेदकों की न्यूनतम व अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। उन्होने बताया कि जनपद के हज आवेदक हज-2024 से सम्बन्धित जानकारी हेतु लखनऊ इम्बारकेशन के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक मो. शादाब खॉ के मो.न 7310103532 पर फोन कर सूचना प्राप्त कर सकते है तथा ई-मेल पर जानकारी हेतु ई-मेल आई.डी. पर मेल कर प्राप्त कर सकेगें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button