राज्य

वाह री कुरावली पुलिस,कार्यवाही तो दूर की बात, पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराना नहीं समझा उचित

कुरावली/मैनपुरी – उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात की जा रही है। जिसके लिए प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों को कड़े से कड़े निर्देश भी जारी किए गए हैं। लेकिन जनपद मैनपुरी में पुलिस के पास आए पीड़ितों को न्याय दिलाना तो दूर की बात है। लेकिन इस थाने की पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण भी कराना उचित नहीं समझा।

विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी, कहा खेत की तरफ देख लिया तो नहीं छोड़ेंगे जिंदा

दरअसल आपको बता दें कि जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव चंदाई निवासी सत्यवती पत्नी शिवपाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते 30 नवंबर की शाम करीब 05.00 बजे उसका बच्चा गांव के कुछ बच्चों के साथ खेलने गया था और वह खेतों से मजदूरी कर वापस आई और अपने घर के कामकाजों में व्यस्त थी। तभी बच्चों में हुए विवाद को लेकर गांव के ही शेरसिंह पुत्र बादशाह, ममता पत्नी शेरसिंह व नितिन पुत्र शेर सिंह एक राय होकर घर में घुस आए और जान से मारने की नियत से लाठी डंडों, लोहे की रॉड और तमंचे की बट से बार कर घायल कर दिया। जिसके बाद शोर शराबा सुनकर मेरा 13 वर्षीय नाबालिंग बेटा गुलशन बचाने आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस को देख उक्त सभी लोग भाग गए।

कार्यवाही तो दूर की बात, पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराना नहीं समझा उचित

जिसके बाद सत्यवती ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि घटना की तहरीर उसने थाना पुलिस को दी तो थाना पुलिस के द्वारा अभी तक ना तो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और ना ही अभी तक मेरा चिकित्सीय परीक्षण कराया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button