प्रमुख ख़बरें

विकसित राज्य के मॉडल को देखने के लिए 53 सदस्य टीम गुजरात हुई रवाना

बिछवा:पहले से ही जनपद मैनपुरी में संपन्नता व सभ्यता में परिपूर्ण गांव औरन्ध के 51 सदस्यों की टोली वरिष्ठ समाजसेवी संतोष सिंह चौहान के नेतृत्व में बस द्वारा गुजरात के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर भ्रमण हेतु रवाना की गई इस टोली में रिटायर्ड सैनिकों के साथ वरिष्ठ नागरिक भी शामिल है।
गांव का विकास व क्षेत्र का विकास किस तरह से और हो सके साथ ही जनपद को किन सुविधाओं का लाभ और मिल सके इसकी जानकारी उपलब्ध करने के लिए गांव औरन्ध से 151 सदस्यों की टोली भारत के गुजरात राज्य के लिए रवाना हुई है। यह टीम गुजरात में किस तरह से लोग अपने पशुओं को रखते हैं साथ ही किस तरह से आधुनिक खेती कर रहे हैं। इसके साथ ही व्यापार के क्षेत्र में किस तरह की औद्योगिक फैक्ट्री लगाकर लोगों को रोजगार दे रहे हैं साथी व्यापार को बढ़ावा दिया जा रहा है ।इस तरह की पहल जनपद मैनपुरी में भी की जाए इसके लिए गांव के वरिष्ठ समाजसेवी संतोष सिंह चौहान द्वारा एक टीम को रवाना किया गया यह टीम विभिन्न स्थानों का दौरा करेगी। साथी वहां के प्रमुख तीर्थ स्थल जिसमें सोमनाथ नागेश्वर द्वारकाधीश वेट द्वारकाधीश पोरबंदर टाटा नमक के साथ खोडलधाम राजकोट व समुद्र के किनारे विभिन्न स्थान का भी दौरा करेगी। विशेष रूप से गुजरात में पाई जाने वाली गिरी गाय की दिनचर्या हुआ उसे गाय को यहां किस तरह रख सकते हैं इसके लिए गौशाला का भी निरीक्षण करेंगे। साथी जल संरक्षण के लिए बाई की खाड़ी जिस पर देश के प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी के बच्चे वहां प्रशिक्षण के लिए आते हैं उसको भी देखने पहुंचेंगे। साथी साबरमती आश्रम के साथ अटल ब्रिज काकरिया झील वी अक्षरधाम मंदिर का भी भ्रमण करेगी। साथी वरिष्ठ समाजसेवी पृथ्वी सिंह के वैवाहिक कार्यक्रम में भी यह लोग सम्मिलित होकर मैनपुरी के लोगों का उत्साहवर्धन करेंगे। इस टीम में गांव औरन्ध निवासी सुखपाल सिंह चौहान धर्मेंद्र सिंह रिटायर्ड स्पेक्टर धुरवराज सिंह रिटायर्ड नाइव सूबेदार सत्य मित्र सिंह रिटायर्ड रेल अधिकारी नरेंद्र सिंह रिटायर्ड आर्मी भल्लू चौहान सुरेंद्र सिंह पप्पू चौहान अनिल कुमार विनय कुमार टीटू चौहान आदित्य कुमार जेके सिंह दक्ष मिश्रा लला चौहान सुमित चौहान मिंटू चौहान अमित कुमारकुलदीप चौहान राजन चौहान नरेंद्र सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button