प्रमुख ख़बरें

बंदरों के आतंक से परेशान लोगो ने एसडीएम से की शिकायत

किशनी:नगर के लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बंदरों के आतंक से अवगत कराते हुए उनसे छुटकारा दिलाने की अपील की है।मंगलवार को कस्बा निवासी भाजयुमो जिला महामंत्री शिवानू चौहान,डॉ.शिवम यादव ने एसडीएम योगेंद्र कुमार को शिकायत करते हुए बताया कि इस समय बंदर नगर में आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।कुछ समय से बंदरों का आतंक लोगों को भयभीत किए हुए है।

वेवर में ऑपरेशन जागृति:अभियान चलाकर महिलाओं को किया गया जागरूक, गांव-गांव में होंगी गोष्ठियां व नुक्कड़ सभाएं

सदर बाजार सहित नगर के सभी मार्गों पर बंदरों की वजह से लोग रास्ता निकलना बंद कर देते हैं।यही नहीं इनके हमले से कई लोग घायल भी हो चुके हैं और इनकी संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है लोगों ने बंदरों की संख्या कम करवाने की मांग की है।एसडीएम ने समस्या के निदान का आश्वासन दिया है।इस मौके पर बीटू यादव,पारस गुप्ता,रामसिंह शंखवार,रविंद्र कुमार,रामप्रताप मिश्रा,अरविंद कुमार,मंगल भदौरिया,विजय गुप्ता,गुड्डू शर्मा,जितेंद्र शाक्य,आयुष गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button