भाजपा की प्रचंड जीत पर श्री एकरसानन्द आश्रम में जलाए गए दीप व चलाई गई आतिशबाजी
( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट); मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद जश्न का माहौल शहर से लेकर गांवों तक देखने को मिला।भाजपा की जीत पर हर सनातनी के घर जश्न का माहौल देखने को मिला। भाजपा की जीत का जश्न मैनपुरी स्थित दैवी सम्पद मण्डल के प्रधान केंद्र श्री एकरसानन्द आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज के नेतृत्व में भी देखने को मिला। आश्रम परिसर में विशाल दीपोत्सव व आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी गई।
इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि यह जीत सनातन की जीत है यह देश राम और कृष्ण का देश है राम और कृष्ण के देश में सनातन की विजय होनी ही चाहिए, इन तीन राज्यों की जनता ने यह साबित कर दिया कि धर्म की जय हुई है।
वहीं उनके शिष्य व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के बारे में उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा मध्यप्रदेश की जनता के लिए चलाई गई योजना व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयास से यह सम्भव हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी जी के मन में मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश के मन में मोदी जी है इन प्रदेशों की देवतुल्य जनता ने 2024 की दिव्य भूमिका दिखाई है।भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने कहाकि भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत ने यह साबित कर दिया है। कि जनता को किसी अन्य दल पर नही भाजपा पर ही विश्वास है। यह जीत जनता की जीत है।इस मौके पर संजीव मिश्रा वैद्य जी, डा. ग्या प्रसाद दुबे, सुभाष मिश्रा, सूर्यकांत त्रिपाठी, अतुल दुबे आदि मौजूद रहे।