main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरें

फिलीपींस में चक्रवाती तूफान ‘गोनी ने दी दस्तक,10 लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए

मनीला फिलीपींस में लुजोन द्वीप के बिकोल क्षेत्र में चक्रवाती तूफान ‘गोनीश् ने रविवार को दस्तक दे दी। फिलीपींस के मौसम विभाग ने आज यह जानकारी दी है। फिलीपीन एटमोस्फेरिक, जियोफीजिकल एंड एस्ट्रोनोमिकल सर्विस एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि ‘गोनी के कारण 225-280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। चक्रवाती तूफान ने लुजोन द्वीप में आज सुबह 4रू50 पर दस्तक दी। तूफान के मद्देनजर राजधानी समेत इसके रास्ते में पडऩेवाले स्थानों से करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।गोनी अब दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। फिलीपींस में यह इस वर्ष का सबसे प्रचंड चक्रवाती तूफान है। बिकोल क्षेत्र में ‘गोनी के कारण अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर क्षेत्र के हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। इस बीच कई बंदरगाह बंद करा दिए गए हैं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने शनिवार रात घोषणा की कि ‘गोनी के कारण मनीला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रविवार सुबह 10 बजे से 24 घंटों के लिए बंद रहेगा। ‘गोनी इस वर्ष फिलीपींस में दस्तक देने वाला 18वां चक्रवाती तूफान है। यह क्वेजोन प्रांत और मनीला से होकर भी गुजरेगा। मनीला पहुंचने तक इस तूफान के कमजोर पड़ जाने की संभावना है। इसके बाद यह दक्षिण चीन सागर का रुख करेगा। विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तूफान रविवार देर रात या सोमवार तड़के बेहद घनी जनसंख्या वाले मनीला में दस्तक देगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button