उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर सी.एस.सी. के माध्यम से अपना पंजीयन कराए

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट):उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र ने बताया कि परम्परागत व्यवसाय, उद्योग धंधों को और अधिक विकसित करने के लिये भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू की गई है, योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन, रजिस्टेªशन प्रारम्भ है, इसमें कुल 18 परम्परागत टेªडों यथा- कारपेन्टर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा व टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झांव बनाने वाले, पारम्परिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले आदि को सम्मिलित किया गया हैं।

ऑपरेश जाग्रति मिशन के तहत थानाध्यक्ष ने दी जानकारी

उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा, चयनित आवेदक को वाउचर दिया जायेगा, जिससे वह 15 हजार रू. तक की टूलकिट खरीद सकेगा एवं 01 आई.डी. कार्ड तथा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा, पहली बार में आवेदक को 01 लाख का ऋण 05 फीसदी व्याज पर दिया जायेगा, जिसको 18 माह में जमा करना होगा, इसके बाद 02 लाख रू. का ऋण भी मिलेगा, जिसको निर्धारित समय सीमा में जमा करना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर सी.एस.सी. के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button