उत्तर प्रदेश

ऑपरेश जाग्रति मिशन के तहत थानाध्यक्ष ने दी जानकारी

बिछवां,ऑपरेश जाग्रति के तहत गुरुवार को कंम्पोजिट विद्यालय बिछवां में आपरेशन जाग्रति के संबंध में बालिकाओं तथा महिलाओं के साथ मीटिंग की गई। जिसमें थानाध्यक्ष कपिल वशिष्ठ ने हैल्प लाइन नंवरों एवं महिला केंद्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

ओमनी चालक प्रियांशु गंभीर घायल होने से उपचार के लिए आगरा भेजा

उन्होंने डायल 112 , हैल्थ लाइन 181 , वूमैन पावर लाइन 1090, सी एम हैल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हैल्प लाइन 102 , एमुलैंन्स सेवा 108 , साइवर हैल्प लाइन 1930 आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष कपिल वशिष्ठ, कस्वा चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह, महिला आरक्षी स्वपनलता, डिम्पल, मंशा फिशर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रकाश मौर्य व चंन्द्र कमल महाविद्यालय तथा आर डी इंटर कालेज की छायाएं मौजूद थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button