उत्तर प्रदेश

विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, लकड़ी के पोल पर खींच दिये हाइटेंशन लाइन के तार

बिछवा:बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के एक मार्ग पर विद्युत विभाग की लापरवाही नजर आ रही है । विद्युत विभाग ने हाइटेंशन लाइन को लकड़ी के पोल पर खींच दिया है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

घिरोर के जी जी आईसी इंटर कालेज में आपरेशन जागृत मिशन के संबंध में घिरोर थाना प्रभारी ने दी जान कारी

बताते चलें की बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र सुल्तानगंज से गांवों की बिजली सप्लाई के लिए हाइटेंशन लाइन खींची गई है। जिसमें सहारा से भनऊ जाने वाले मार्ग पर पैट्रोल पंप के समीप क्रास लाइन को विद्युत पोल की जगह बीच में लकड़ी के पोल पर हाइटेंशन लाइन खींच दी गयी है जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। क्षेत्रीय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की पर विद्युत विभाग ने शिकायत को अनसुना कर दिया। विद्युत पोल की जगह पतली लकड़ी का पोल लगा होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्रीय लोगों हरविलास सिंह, ओंमकार सिंह, संतोष कुमार, हरिश्चंद्र सिंह, वीरभान सिंह, लोकपाल सिंह, कौशलेंद्र सिंह, विनोद कुमार, सत्यवीर सिंह आदि ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से लकड़ी के पोल को हटवाये जाने की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button