मुकेश खन्ना ने महिलाओं पर दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास

टीवी के मशहूर शो शक्तिमान में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना इन दिनों अपने बयान के कारण लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों पहले मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार की आगामी फिल्म लक्ष्मी के नाम बदलने की बात कही थी। अब उन्होंने मी टू को लेकर एक नया बयान दिया है जो विवादों में घिरा गया है।
दरअसल उन्होंने कहा कि जब से घर से बाहर महिलाओं ने निकलकर काम करना शुरु किया है तब से ही मी टू की समस्या शुरु हुई है। मुकेश खन्ना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी कड़ी निंदा करते हुए आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुकेश खन्ना ने अपने विचार मी टू पर रखे हैं। मुकेश खन्ना वायरल वीडियो में कहते हैं कि, औरत का काम है घर संभालना,प्रॉब्लेम कहां से शुरू हुई है मी टू की, जब औरतों ने भी बाहर काम करना शुरु कर दिया। आज औरत मर्द के केंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात करती है। मुकेश खन्ना की यह भद्दी टिप्पणी कामकाजी महिलाओं को लेकर करने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है।मुकेश खन्ना के इस बयान पर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, और इस तरीके से बेवकूफ शक्तिमान ने समाज में अपना वैल्यू बढ़ाया? आश्चर्य की बात है कि वह किस तरह के परिवार में पले-बढ़े हैं। कोई उनसे पूछता है कि 5-6 साल की उम्र की बच्चियों का बलात्कार क्यों होता है? यहां तक कि इन कमजोर मनुष्यों को मंच क्यों दिया जाए जो महिलाओं से डरते हैं? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसी घृणित पितृसत्तात्मक टिप्पणी के बारे में मैंने इससे पहले कभी नहीं सुना। आपने सारा सम्मान खो दिया।