उत्तर प्रदेश

मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (कैटरिंग),उत्तर रेलवे द्वारा अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जं. स्टेशनों का निरीक्षण यात्री सुविधाओं सहित स्टेशनों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का लिया जायजा !

लखनऊ – उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जं. स्टेशनों पर आगामी माह जनवरी 2024 में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या नगर में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों के दृष्टिगत रेल प्रशासन द्वारा इन स्टेशनों को आधुनिक सुख-सुविधा के संसाधनों से सुसज्जित करने की दिशा में स्टेशनों की आधारभूत संरचना सहित अनेक प्रकार की रेल परियोजनाओं पर निर्बाध रूप से कार्य प्रगति पर है | इसके अतिरिक्त इन दोनों स्टेशनों पर रेलयात्रियों के सुगम एवं सुविधाजनक आवागमन को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार की अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं को भी स्थापित किया जा रहा है I इन समस्त कार्यों का जायजा लेने के लिए आज दिनांक 29 नवम्बर 2023 को नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे के मुख्यालय, बड़ौदा हाउस से मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (कैटरिंग) , श्री जी.एम. सिंह का उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (जी.), श्री प्रवीण कुमार के साथ अयोध्या नगर में आगमन हुआ |

अपने आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (कैटरिंग) ने अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जं. स्टेशनों पर पहुंच कर रेल प्रशासन द्वारा निर्धारित की जाने वाली इन समस्त व्यवस्थाओं के अग्रिम प्रबंधन की दिशा में किये जाने वाले प्रयासों तथा प्रगतिशील कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं इन सभी कार्यों को तय समयावधि में संपन्न करने की बात कही साथ ही उन्होंने यात्रियों हेतु स्वच्छ ,शुद्ध एवं उच्च गुणवत्तापरक खानपान की सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए इस दिशा में अपने सुझाव एवं निर्देश पारित किये I इसके अतिरिक्त इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल के दर्शन नगर एवं पूर्वोत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल की परिधि में आने वाले कटरा स्टेशन पर पहुंचकर वहां की वस्तुस्थिति का जायजा भी लिया l इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री सिद्धार्थ वर्मा सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button