मेला मार्कण्डेय में उमड़ा भारी जनसैलाब
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): महर्षि मार्कण्डेय की तपस्थली पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले की सोमवार को तड़के विधिवत शुरुआत हो गई.हजारों लोगो ने पवित्र सरोवर में स्नान किया तथा मनौतियां मांगी.मेले मेंसुबह से ही भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा.लोगों को मंदिर तक पहुंचने को घंटो जाम से जूझना पड़ा.मेले में व्यवस्थाओं का जायजा लेने डी एम अविनाश कृष्ण सिंह और एस पी विनोद कुमार भी जा पहुंचे.जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने महर्षि मार्कण्डेय की तपोभूमि से जुड़े सभी स्थलों का बारीकी से मुआयना किया.तथा ग्रामीणों से मेले के महत्व और मान्यताओं के बारे में विस्तार से चर्चा कीउन्होंने कहा की तपस्थली के सौंद्रीकरण का कार्य प्रगति पर है
ऐसे में अधिक सावधानी की आवश्यकता है.
लक्ष्मण को लगी शक्ति, हनुमान लाए संजीवनी बूटी
उन्होंने अधिनस्थों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए एस पी विनोद कुमार ने भी मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए , इस अवसर पर ए डी एम राम जी मिश्र,थानाध्ययक्ष घिरोर बी एस भाटी, थानाध्यक्ष दन्नाहार ,भाजपा नेता संदीप पाठक , एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह यादव , पूर्व प्रधान विजेन्द्र सिंह यादव , एडवोकेट शोएब रिजवान , एडवोकेट हेम सिंह यादव ,विकास पाठक , ज्ञान सिंह शाक्य, बिनोद कुमार शाक्य बरनाहल, पदम नाव गुप्ता, राजेंद्र कुमार शाक्य, विकास पाठक, रिंकू,आदि लोग उपस्थित थे