लक्ष्मण को लगी शक्ति, हनुमान लाए संजीवनी बूटी
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):घिरोर कस्बा के गोपाल राइस मिल के प्रांगण में चल रही 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव में 9 वे दिन अंगद रावण संवाद व लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन किया गया। रामलीला देखने के लिए बड़ी संख्या में महिला-पुरूष शामिल हुए। यह आयोजन रामलीला आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है।
चुनाव की ड्यूटी के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान की हार्ट अटैक से मृत्यु
भगवान श्रीराम वानर सेना को लेकर लंका में प्रवेश करते हैं। जब इसकी जानकारी रावण को लगती है, तो वह युद्ध के लिए घोषणा कर देता है। मगर प्रभु ने रावण को एक और मौका देते हैं और अंगद को रावण के दरबार में दूत बनाकर भेजते हैं। कहते हैं कि आप माता जानकी को प्रभु श्रीराम को लौटा दो और अपना सिर प्रभु के चरणों में झुका कर माफी मांग लो। इतना सुनते ही रावण क्रोधित हो गया और अंगद को बंदी बनाने के लिए आदेश देता है। युद्ध के मैदान में रावण की ओर से सेनापति मेघनाथ और लक्ष्मण में घनघोर युद्ध होता है। अंत में मायावी मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। रामलीला में लक्ष्मण पर शक्ति का प्रयोग होने से राम दल में हाहाकार मच गया। सुखेन वैद्य को हनुमानजी रामा दल में लेकर आए और सुखेन वैद्य के बताए अनुसार सूर्योदय से पूर्व संजीवनी लाने की बात कही। हनुमानजी संजीवनी लेकर राम दल में पहुंचे। संजीवनी से लक्ष्मण की मूर्छा खुलने से रामा दल में खुशी की लहर छा गई। इस मौके पर पंडित जयदेव दीक्षित, नगर पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र जैन, अविशेक जैन,पदम नाव गुप्ता, अरुण प्रताप चौहान, भुवनेंद्र जैन, राजूबरमा, रिषव जैन,वालगोविद अग्रवाल , आदि काफी संख्या में श्रोता गण मौजूद रहे|