प्रमुख ख़बरें

चुनाव की ड्यूटी के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान की हार्ट अटैक से मृत्यु

किशनी।क्षेत्र के गांव खिरिया नैगवां निवासी सीमा सुरक्षा बल के जवान राजेश यादव की राजस्थान के सवाई माधोपुर में चुनावी ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो जाने पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में कर दिया गया।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया गंगा स्नान के पावन पर खिचड़ी प्रसाद वितरण

राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनावों में ड्यूटी के दौरान क्षेत्र के गांव खिरिया निवासी राजेश यादव पुत्र रामसेवक का निधन हो गया था।गौरतलब है कि राजेश यादव बीएसएफ में सन 1994 में भर्ती हुए थे।उनकी यूनिट बीएसएफ 06 बटालियन आजकल पश्चिम बंगाल के रानीनगर, जलपाईगुड़ी में तैनात है।परंतु चुनावी ड्यूटी संपन्न करने के लिए उनको सवाई माधोपुर की तहसील मलाना डूंगर भेजा गया। उनके पार्थिव शरीर के साथ आए सब इंस्पेक्टर विजय राम ने बताया कि स्वर्गीय राजेश की ड्यूटी एसडीएम मलाला डूंगर के साथ क्यूआरटी के तौर पर थी। शाम के समय वह एसडीएम की गाड़ी में ही थे।चुनाव की समाप्ति के बाद जब ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में जमा किया जा रहा था तभी वह अचानक गाड़ी में ही बेहोश हो गए।आनन फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। राजेश अपने पीछे पत्नी शशि यादव,पुत्र शिवम तथा पुत्री शिवानी को छोड़ गए हैं।रविवार देर रात उनकी यूनिट के जवान उनके शव को लेकर उनके गांव आए।उनका शव देख कर उनके बुजुर्ग पिता तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।उनके तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को सलामी देने के लिए 167 बटालियन बीएसएफ मथुरा से सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार की अगुआई में सात जवानों की टीम एक बिगुलर के साथ आई थी। इसके अलावा पुलिस लाइन मैनपुरी से भी हेड कांस्टेबल विवेक शुक्ला के नेतृत्व में चार जवान सलामी देने के लिए आए थे। सबसे पहले राजेश को उनके घर पर सलामी दी गई। इसके बाद करीब एक किलोमीटर दूर जाकर शमशान घाट पर उनको दूसरी बार सलामी दी गई जिसमे बीएसएफ के जवानों ने तीन बार में इक्कीस राऊंड फायर कर अपने जवान को अंतिम विदाई दी।इस मौके पर तहसीलदार कमलेश कुमार ,क्षेत्राधिकारी  भोगांव सुनील कुमार,थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,इंजी.रामपाल यादव,चेयरमैन संदीप यादव डैनी,प्रधान संजीव चौहान,प्रधान प्रतिनिधि समान प्रशांत शर्मा,रमाकांत मिश्रा सहित कई सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button