प्रमुख ख़बरें

टंकी का निर्माण व पाइपलाइन बिछाने का कार्य जल्द कराये पूर्ण : डीएम

 विचार सूचक
 ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी
 फतेहपुर :जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टर स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई l उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी के निर्माण एवं हर घर जल के अंतर्गत ग्रामों में बिछाई जा रही पाइप लाइन के कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्तृत समीक्षा की l
 डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया की टंकी के निर्माण व पाइपलाइन बिछाने का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए l कार्य में तेजी लाने के लिए मैनपॉवर बढ़कर कार्य कराये l उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के लिए जो सड़क की खुदाई की जाती है उसका पुनः निर्माण इस प्रकार किया जाए l जब कोई विकल्प न हो तभी सड़क के बीच से पाइपलाइन डाली जाए अन्यथा सड़क के किनारे से पाइपलाइन डाली जाए l उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर भूमि विवाद है संबंधित उप जिला अधिकारी से व्यक्तिगत कार्यदायी संस्थाएं मिलकर निस्तारण कराये और कार्य प्रारंभ कराये l उन्होंने कहा कि नल जल मित्र के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता के साथ जोड़ा जाए, इसलिए डीएम एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी के समन्वय बनाते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर शासन द्वारा निर्धारित योग्यता के अनुसार चिन्हित करते हुए प्रशिक्षण करने की नियमानुसार कार्यवाही की जाए l अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि अधिकारी व कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उनके फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर सहित दिए गए दायित्वों की रिपोर्ट से अवगत कराये l इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण स्वामित्र श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राज मुनि यादव, आईएसए कोऑर्डिनेटर शिव बहादुर, ज़ीआईएस एक्सपर्ट प्रवीण कौशिक सहित कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button