बडी खबरें
अपनों पर रहम, गैरो पे सितम!,औग थाने का नया फंडा
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर
फतेहपुर : औंग थाना क्षेत्र अवैध खनन के चलते कुख्यात है! बुद्धवार की रात बीकमपुर गांव के समीप चल रहे खनन स्थल से दो जेसीबी मशीन, दो डम्फर पकड़ कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है। हैरत की बात तो यह है कि अवैध खनन पर कार्यवाही तब हुई जब पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई!जिसके बाद खनिज विभाग, तहसील प्रशासन नें सक्रियता दिखाते हुए औंग पुलिस के साथ गाड़ियों को पकड़ कर कार्यवाही के बाद से हड़कंप मच गया। शिकायत तो रानीपुर भट्ठा के पीछे हो रहे खनन की भी कि गई जहां पर जिम्मेदार जाने तक की जहमत नहीं उठाई जिसके बाद धड़ल्ले से अवैध खनन कथित कलमची व खाकी की सरपरस्ती पर चला जिसके सबूत कैमरों में कैद हो गई। स्थानीय जानकार बताते हैं कि दूसरे स्थान पर जांच टीम नें जाना उचित इसलिए नहीं समझा कि कौन माथापच्ची करें आखिर है तो अपने ही,इसलिए पुलिसिया कार्यवाही पर क्षेत्रीय लोगों में चर्चा है अपनों पर रहम, गैरो पर सितम कर रही औंग पुलिस!सूत्र बताते हैं कथित कलमची के दो मुखबिर थानें में कार्यरत हैं जो प्रत्येक गोपनीय सूचनाएं लीक कर किसी भी विभागीय कार्रवाई के दौरान समय रहते खनन माफिया तक जानकारी पहुंचा कर कार्रवाई से बचा लेते हैं!तभी तो पंच तंत्र के सहारे निर्भीक होकर खनन माफिया खनिज के साथ राजस्व को चूना लगा रहे हैं नियमों को ताक में रखकर,
*कौन है पंच तंत्र!*
क्षेत्रीय सूत्र बताते हैं कि अवैध खनन के दौरान स्थानीय राजस्व कर्मी, स्थानीय प्रशासन की भूमिका निसंदेह महत्वपूर्ण होती है इनकी बिना मर्जी के एक तोला मिट्टी की भी खरीद फरोक्त नहीं हो सकती जेब भारी होने पर मौन स्वीकृति दे कर एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल कर पल्ला झाड़ा जाता है। जब ज़िले के बडे आला हुक्मरानों की नजर टेढ़ी होती है तब कहीं एक आध पर कार्रवाई की जाती है! उनमें भी चहेते गोल के बाहर होते हैं।
खनन संचालन में कितने किरदार
पूर्व प्रधान, सत्ता से जुड़े एक महत्वपूर्ण संगठन के सदस्य की मशीन, कनपुरिया (बडाहार) का छुट भैय्या , शातिर कथित कलमची के साथ उसके दो चेले अवैध खनन के बताए जाते मास्टर माइंड!
ReplyForward
|