राज्य

रसूखदारों ने सरकारी जमीन से मुड्डी उखाड़कर बो दी फसल

बिछवां:थाना क्षेत्र के गांव गांव निवासी एक ग्राम प्रधान ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गौशाला में रह रहे जानवरों के लिए सरकारी जमीन पर हरे चारे की बुबाई करवा दी थी। जिससे रसूखदारों ने गुड्डी उखाड़कर उस जमीन पर बुबाई कर दी।

सबका जीवन सुगम बनाना सरकार की प्राथमिकता – : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

थाना क्षेत्र के ग्राम वुर्रा चक सहारा निवासिनी ग्राम प्रधान अर्चना वर्मा पत्नी तेज सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में अस्थाई गौशाला स्थल संचालित है जिसमें निराश्रित गौवंशो को रखा गया है। जिनके भरण पोषण के लिए हरे चारे की व्यवस्था के लिए नायब तहसीलदार की देखरेख में ग्राम समाज की ज़मीन का सीमांकन कराकर हरे चारे की बुबाई करवा दी थी। जिसको रघुनंदन पुत्र अनोखेलाल, रोहित, अंकित पुत्रगण जयकुमार व हिमांशु, सौरभ पुत्रगण रघुनंदन ने खेत की गुड्डी उखाड़कर फसल जोत दी और पुनः ग्राम सभा की ज़मीन पर कब्जा कर लिया है और मुझे व मेरे परिवार को गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button