उत्तराखंड

CM धामी ने किया विपिन रावत छात्रावास भवन का लोकार्पण, उद्योगपतियों से की चर्चा

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार पंतनगर के गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के छात्रावास के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने जन उधमसिंह नगर पहुंचे, जहां उन्होंने लोकार्पण के साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री धामी ने इसके साथ ही रुद्रपुर जिला मुख्यालय में उद्योगपतियों के साथ भी बैठक करके कई विषयों पर चर्चा की. सीएम धामी अपने निर्धारित कार्यक्रम मुताबिक सीएम धामी पंतनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां से वह जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में जनरल विपिन रावत छात्रावास भवन का लोकार्पण करने विश्वविद्यालय पहुंचे. सीएम ने यहां कैंपस में वृक्षारोपण करने के दौरान विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के साथ ही कृषि के क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर चर्चा करते हुए किसानों की बेहतरी के लिए प्रयास करने की बातें कहीं.

जिसके बाद धामी रुद्रपुर के एक निजी होटल में उद्योगपतियों के साथ बैठक में पहुंचे, जहां उन्होंने ने जिले भर के उद्योगपतियों को बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के माध्यम से कई बड़े घराने प्रदेश में अपना इन्वेस्ट करने को तैयार है, जिसके लिए सरकार उनकी हर तरह से सहायता कर रही है. सीएम धामी ने कहा कि राज्य में जो उद्योग घराने प्रदेश में लम्बे समय से चल रहे हैं उनके सामने आने वाली दिक्कतों को भी दूर किया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि उघोग किसी भी प्रदेश के विकास की आधारशीला है, जिसका योगदान राज्य के विकास को गति देता है. उन्होने आगे कहा कि प्रदेश में ही रोजगार के अवसर देकर बेरोजगारी को खत्म करने में भी मददगार होगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button