। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के निर्माण से मैनपुरी में प्लास्टिक वेस्ट का होगा निस्तारण-तुहीना राय
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण राज्य सलाहकार तुहीना राय ने जिले के बरनाहल,सुल्तानगंज व किशनी विकास खंडों के ग्रामों में किया। सुल्तानगंज में निर्माणाधीन प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने प्रधान और सहायक विकास अधिकारी पंचायत को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि इस यूनिट के संचालन से विकास खण्ड सुल्तानगंज के ग्रामों के साथ-साथ नजदीकी ब्लॉकों के ग्रामों के प्लास्टिक वेस्ट का उचित निस्तारण होगा। इस यूनिट के निर्माण से जँहा ग्रामों की सिंगल यूज़ प्लास्टिक जनित गंदगी दूर होगी वंही ग्राम पंचायतों की आय भी बढ़ेगी। जो लोग कबाड़ी ख़रीदने का काम करते हैं उनकी सूची भी तैयार की जाए,और उनसे भी वेस्ट प्लास्टिक क्रय किया जाए।
विद्युत विभाग ने लगाया एक मुश्त समाधान योजना के पंजीकरण के लिए कैंप
राज्य सलाहकार तुहीना राय ने नवाटेडा,चिताइन ग्रामों में डोर टू डोर निरीक्षण कर ओ.डी. एफ की स्थिति का आंकलन किया। ई रिक्शा का संचालन कर ग्रामों का कूड़ा एकत्रित किया जाए और आर आर सी में छंटाई का कार्य नियमित हो। शासन के निर्देश हैं कि सामुदायिक शौचालय नियमित खुलें और केयर टेकर का नियमित भुगतान हो,सभी प्रधान व सचिवों को यह सुनिश्चित करना है।
रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना अंतर्गत द्वारा हुआ नाम चयन
सर्वे में यह तथ्य सामने आया कि नए सृजित परिवारों में शौचालयों की आवश्यकता है,मैनपुरी में ओ.डी.एफ की स्थिरता के लिए कार्य हो रहा है। भारत सरकार की वेबसाइट पर वह परिवार शौचालय के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके घरों में शौचालय नहीं है। नवाटेडा के सामुदायिक शौचालय को नियमित खोले जाने का उन्होंने सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमेश यादव को निर्देश दिए। कन्सल्टिंग इंजीनियर जितेंद्र शाक्य और पीयूष से उन्होंने कूड़ा संग्रहण केंद्र के मानकों की जानकारी लेकर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। 60 घरों के निरीक्षण में राज्य सलाहकार को 8 घर ऐसे मिले, जिन्हें नए परिवार सृजित होने के कारण शौचालय की आवश्यकता है।नवाटेडा में निसार,रवि,सुशील,शकुन्तला, प्रमोद,मदीना बेगम,मुन्नी देवी और छंगे के घरों में शौचालय की आवश्यकता मिली। नए परिवारों के आवेदन पंचायत सहायक पोर्टल पर करें। उन्होंने पंचायत सहायक शिवानी से नया आवेदन पोर्टल पर फीड करने की जानकारी ली और निर्देशित किया कि सभी पात्रों के आवेदन 30 नवम्बर तक कर दिए जाएं। निरीक्षण के समय डीपीसी नीरज शर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमेश यादव, राजवीर सिंह,प्रधान अनामिका,पंचायत सचिव कामना यादव,गौरव शाक्य,कन्सल्टिंग इंजीनियर जितेंद शाक्य आदि मौजूद रहे।