main slideउत्तर प्रदेश
ट्रेन में मोबाइल चुराने वाले दो चोर पकड़े
उरई/जलौन । जीआरपी ने कुशीनगर एक्सप्रेस में मोबाइल फोन चुराने वाले दो बदमाशों को पकड़ा। उनके पास से चोरी किए गए तीन मोबाइल भी बरामद किए गए। जीआरपी इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सैनी ने बताया कि आज तड़के दरोगा जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल अजय यादव, नागेंद्र चतुर्वेदी, रवींद्र सिंह कुशीनगर एक्सप्रेस में स्काटिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर छोटे उर्फ टमाटर पुत्र मोले बख्श निवासी शिवाजीनगर झांसी व सरवर आलम पुत्र अब्दुल हकीम निवासी अररिया बिहार को पकड़ा। उनके पास से तीन मोबाइल बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ मुकामा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि छोटे उर्फ टमाटर शातिर चोर है। उसके खिलाफ करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं।