प्रमुख ख़बरें
मोटरसाइकिल सवारों में किसी अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एक व्यक्ति की मौके पर मौत
घिरोर मैनपुरी:थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम नाहिली निवासी सचिन कुमार पुत्र कमलेश, निशु पुत्र पंकज निवासीगण नाहिली थाना घिरोर जनपद मैनपुरी व रिश्तेदार सुशील कुमार पुत्र बालकराम शाक्य निवासी नगला निजाम थाना नवाबगंज फर्रुखाबाद अपनी मोटरसाइकिल से मैनपुरी की तरफ से घिरोर की तरफ जा रहे थे कि नगला मठिया के पास भारत पेट्रोल पंप के सामने एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सचिन व निशु के गंभीर चोट आई तथा सुशील कुमार उम्र करीब 20 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई ।घायलों को जिला अस्पताल मैनपुरी भिजवा दिया गया, खबर पाकर मौके पर परिजन भी पहुंच गए व मृतक सुशील कुमार को जिला अस्पताल मैनपुरी शब ग्रह भिजवा दिया गया है , थाना प्रभारी दंन्नाहार चंद्रपाल सिंह ने बताया आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के घर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है|