उत्तर प्रदेश

घिरोर रामलीला कमेटी की ओर से श्री राम बरात धूमधाम केे साथ निकाली गई शोभायात्रा

घिरोर मैनपुरी:कस्बा घिरोर रामलीला कमेटी की ओर से श्री राम बरात शोभायात्रा धूमधाम केे साथ निकाली गई। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रीराम बरात का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां मुख्य आकर्षक का केंद्र रहीं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कई थानों की पुलिस मौजूद रही।

सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सोमवार को श्रीराम बरात शोभायात्रा जसराना रोड से निकाली गई। शुभारंभ नगर पुरोहित पंडित जयदेव दीक्षित ने विधिवत पूजन करके किया। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के स्वरूप, गुरु विश्वामित्र, भगवान गणेश, हनुमान, शंकर-पार्वती, शेरावाली मां की झांकी, राधा-कृष्ण की झांकियां के साथ साथ प्रभु राम का राम मंदिर , व केदारनाथ मंदिर की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही जो दर्शकों का मन मोह रही थी। बैंड बाजों की धुन पर लोग भगवान श्रीराम की बारात में नाचते गाते जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा जसराना रोड स्थित उपकार कोल्ड से शुरू होकर जसराना मार्ग होते हुए गोलचक्कर करहल तिराहा मैनरोड मोहल्ला डालगंज थाना गली जैन गली होते हुए नाहीली तिराहा से वापस गोपाल राइस मिल स्थित रामलीला मैदान में पहुंचकर संपन्न हुई। जहां धूमधाम से भगवान श्री राम का विवाह सीता माता के साथ हुआ।
इसमें इंद्रप्रकाश भदौरिया, अरुण प्रताप सिंह चौहान,पवन गुप्ता,आलोक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, रम्मू अग्रवाल, यतींद्र जैन, अनुप जैन, सचिंद्र सिंह, अभिषेक जैन, चंद्रपाल तोमर, सचिन गुप्ता, गोविंद भदौरिया, दीपू गुप्ता, दीपू पाठक, पिंकू चौहान, राजूबरमा, विप्लव जैन, संजू शाक्य आढ़तिया,आदि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button