प्रमुख ख़बरें
नामजद युवक ने घर में घुसकर की चोरी,पुलिस कर रही जांच

किशनी।नामजद युवक ने घर में घुसकर बक्सा तोड़कर नगदी व जेवराज चोरी कर लिए शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।क्षेत्र के गांव अरसारा निवासी सुरेश चंद्र पुत्र रामदीन ने बताया कि उसके छत पर बने कमरे में गांव निवासी सौरभ गोस्वामी पुत्र दिलीप कुमार सोमवार रात्रि को किसी तरह चढ़ गया और कमरे में रखे बक्से को तोड़कर 21700 की नगदी व सोने की तीन अंगूठी चोरी करके छत से कूद कर भाग गया इस दौरान पड़ोस में रहने वाली महिला ने युवक को देख लिया तो उसने उससे किसी से ना बताने के लिए कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।